ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 4 लाख की लूट के मामले में अज्ञात लुटेरों पर FIR दर्ज ....

- पीड़ित ने एक दिन बाद दर्ज करवाए बयान, ढिलवां पुलिस ने केस दर्ज कर गंभीरता से की जांच शुरू 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के ढिलवां क्षेत्र में एक कार सवार व्यक्ति से 3 बाइक सवारों द्वारा 4 लाख रूपये की लूट के मामले में पुलिस ने पीड़ित के बयान के बाद 3 अज्ञात लुटेरों पर FIR दर्ज कर ली है। हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस ने पीड़ित दवारा बार बार बदल रहे बयान को देखते हुए पीड़ित की कहानी पर संदेश व्यक्त किया था। जिसकी पुष्टि डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने भी की थी। 

थाना ढिलवां में दर्ज FIR के अनुसार पीड़ित गुरमीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह वासी मोहल्ला पुराना डाकखाना वाली गली, रइया ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपनी स्विफ्ट कार में भतीजी राजवीर कौर को ढिलवां के DIPS स्कूल में पेपर के लिए छोड़ कर जालंधर चला गया था। जहां JS बिल्डर पठानकोट चौक के नजदीक अपने भतीजे अमरजीत सिंह से उधार रूपये लिए थे। भतीजे ने 500-500 के नोटों की 8 गड्डिया (चार लाख रुपए) दे दिए। 

पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने भतीजे से रूपये लेकर अपनी जैकेट में रख लिए और गाड़ी में बैठने के बाद जैकेट से पैसे निकाल कर गाड़ी के डैशबोर्ड में रख दिए। इसके बाद जब वह वापिस ढिलवां अपनी भतीजी राजवीर कौर को लेने के लिए DIPS स्कूल आया। जब वह पानी वाली टंकी के नजदीक पहुंचा तो पीछे से 3 बाइक सवार युवकों ने मेरी कार के बराबर आकार मेरी कर का शीशा तोड़कर डैशबोर्ड में पड़े 4 लाख रुपए निकाल कर फरार हो गए।  

ढिलवां थाना के SHO मनजीत सिंह के अनुसार ढिलवां पुलिस ने पीड़ित गुरमीत सिंह के बयान दर्ज करने के बाद 3 अज्ञात बाइक सवारो के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओ के तहत केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 

No comments