ब्रेकिंग न्यूज़

विहिप और बजरंग दल की मैराथन दौड़ युवाओं को नशे से दूर रहने का देगी संदेश ..

- युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बेहतर प्रयास -- पीयूष मनचंदा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा 8 दिसंबर को आयोजित की जा रही मैराथन युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देगी। यह शब्द जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा ने कहते हुए बताया कि उक्त दोनों संगठन दवारा मेराथन का आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए समय की जरूरत है। 

विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के नेता नरेश पंडित, जीवन प्रकाश वालिया तथा जोगिन्दर तलवार दवारा मैराथन का निमंत्रण स्वीकार करते हुए एडवोकेट पियूष मनचंदा ने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए "रन फॉर हेल्थ" व "SAY NO TO DRUGS"  के तहत 10 किलोमीटर की मैराथन करवाई जा रही है। जो कि प्रदेश में नशे की गर्त में फंसे युवाओं को पुनः मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। 

इस मौके पर उनके कपूरथला वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान तथा खबरनामा इंडिया के चीफ एडिटर अरुण खोसला भी साथ में थे। उन्होंने भी इस प्रयास की सराहना की और कहा कि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल दवारा पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए यह पहल बेहद सराहनीय है। इसमें युवाओ के साथ साथ बजुर्गो को भी भाग लेना चाहिए।  

No comments