ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला निगम में कमिश्नर ने अलग-अलग ब्रांचों के साथ की रिव्यू बैठक, दिए विशेष निर्देश ...??

- जीआईएस बेस्ड सर्वे का काम 31 मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाये -- कमिश्नर 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने आज अलग-अलग ब्रांचों के साथ रिव्यू बैठक की है। जिसमे निगम कमिश्नर की तरफ से अलग अलग ब्रांचों की आमदन को लेकर जानकारी हासिल की और निगम की आमदन बढ़ाने के लिए क्या प्रयास किए जाएंगे उस पर विचार विमर्श किया गया।  

निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने शहर में चल रहे प्रापर्टी टैक्स सर्वे संबंधी लगाई जाने वाली यूआईडी (UID) नंबर प्लेटों काे अप्रूव किया। 

उन्होंने यह भी बताया कि यूआईडी नंबर प्लेट अब लोगों के घरों के बाहर लगनी शुरु हो जाएगी। शहर में यह प्रापर्टी टैक्स का GIS (जीआईएस) बेस्ड सर्वे है। जिसके माध्यम से नगर निगम के क्षेत्र में आती प्रत्येक प्रापर्टी को यूआईडी नंबर अलाट किए जाएंगे व क्यू आर कोड वाली प्लेटें प्रत्येक प्रापर्टी पर लगाई जाएगी।  

नगर निगम कमिश्नर अनुपम क्लेर ने यह भी कहा कि शहर में चल रहा जीआईएस बेस्ड सर्वे का काम 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में सुपरिटेडेंट जतिंदर मोहन, इंस्पेक्टर मनोज रत्ती, इंस्पेक्टर भजन सिंह भी मौजूद थे। 

No comments