ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिले के 12 थानों में दर्ज 28 मामलों में बरामद नशीले पदार्थों को किया नष्ट ....

- जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की "जीरो टॉलरेंस" की नीति  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई मुहीम में तस्करो से बरामद किये गए नशे को आज एसएसपी कपूरथला की निगरानी में नष्ट किया गया है।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए SSP गौरव तुरा ने बताया कि को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा जिले के विभिन्न 12 पुलिस स्टेशनों में दर्ज 28 NDPS के मामलों में बरामद नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने नशे को नष्ट करने की पूरी प्रक्रिया की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी की और कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और DGP पंजाब गौरव यादव के नेतृत्व में नशे के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य SP (D) सरबजीत रॉय और DSP (PBI) नारकोटिकस सुखपाल सिंह द्वारा कपूरथला जिले में NDPS एक्ट के तहत दर्ज कुल 28 मामलों में बडी मात्रा में बरामद डोडे चूरापोस्त, हेरोइन, नशीला पदार्थ और गांजा को सेंट्रलाइज्ड मालखाना और जुडिशियल मालखाना में से नष्ट करवाया गया है। 

उन्होंने जिले से नशाखोरी का सफ़ाया करने की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि इस घिनौने अपराध के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा "जीरो टॉलरेंस" की नीति अपनाई जा रही है।

No comments