कपूरथला DC ने खेतों में पराली नहीं जलाने वाले किसानों को किया प्रोत्साहित ...
- किसानों को पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए किया आमंत्रित
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में गांवों के खेतों में आज पहुंचे DC अमित कुमार पांचाल ने खेतों में पराली का निपटारा करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर SDM सुल्तानपुर लोधी अपर्णा और कृषि अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह और परमिंदर कुमार भी उनके साथ मौजूद थे।
इस दौरान उनकी मुलाकात सुल्तानपुर लोधी के शालापुर बेट गांव में किसान सुरजीत सिंह से हुई, जिन्होंने बिना आग लगाए 16 एकड़ फसल बोई है। सुरजीत सिंह ने बताया कि वह पिछले 7 साल से पराली जलाए बिना आलू और गेहूं की फसल बीज रहे हैं। खेत में पराली को जोतने से उनकी आलू , धान और मक्के की पैदावार में बढ़ोतरी हुई है।
DC अमित कुमार पांचाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने बड़े पैमाने पर मशीनरी पर सब्सिडी दी है ताकि किसान खेतों में पराली का निपटारा कर सकें। उन्होंने किसानों से देश को खाद्या मामले में आत्मनिर्भर बनाने के बाद पर्यावरण संरक्षण में भी अग्रणी भूमिका निभाने की अपील भी की है।
No comments