मतदाता सूचियों के विशेष सुधाई के लिए लगेगा विशेष कैंप .... ?
- DC द्वारा युवाओं के वोट बनाने पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश
- BLO पोलिंग बूथों पर बैठ कर लेंगे दावे एवं आपत्तियां
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पांचाल द्वारा वोटर सूचियों की सरसरी सुधाई के लिए 9, 10 एवं 23, 24 नवंबर को लगाये जा रहे विशेष कैंपों में 18 से 21 वर्ष के युवाओं, दिव्यांग व्यक्तियों एवं तृतीय लिंग वाले वोटरों की रजिस्ट्रेशन पर खास ध्यान देने के आदेश दिया गया।
DC पांचाल ने कहा कि योगता दिनांक 1 जनवरी 2025 के आधार पर बनने वाले वोटों के लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार वंचित न रहे, इसके लिए एसडीएम, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को युवाओं को लोकतांत्रिक भागीदारी के लिए प्रेरित करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि विशेष कैंप के लिए बी.एल.ओ को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र पर बैठकर आम जनता से दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा सभी सुपरवाइज़र एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को उक्त तिथियों पर बी.एल.ओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ वोटर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।
No comments