ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना ......

- मंत्री महेंद्र भगत बोले, बाबा विश्वकर्मा द्वारा दिखाया आज भी मार्ग मानवता का मार्गदर्शक  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में 114 साल पुराने शिरोमणि श्री विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजा महाउत्सव मनाया गया। जिसमे विशेष तौर पर पहुंचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत ने कहा है कि श्रम के देवता के रूप में पूजे जाने वाले बाबा विश्वकर्मा द्वारा शिल्पकारी, वास्तुकार और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लोगों को दिखाया गया मार्ग आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक है। जिसका मार्गदर्शन लेकर हम समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में माथा टेका और लोगों को विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी।  

मंत्री महेंद्र भगत ने मंदिर कमेटी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे बेमिसाल कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब सरकार सेवा कार्यों के लिए मंदिर कमेटी को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल अस्पताल में प्रतिदिन 350 से अधिक मरीजों की जांच की जाती है, जबकि अस्पताल ने कोविड के दौरान टीकाकरण में प्रमुख भूमिका निभाई। इसके अलावा मंदिर समिति द्वारा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही सेवाओं की भी सराहना की गई।  

मंत्री महेंद्र भगत ने यह भी कहा कि वह मंदिर कमेटी की मांगों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के समक्ष उठाएंगे ताकि उन्हें जल्द पूरा किया जा सके। मंदिर समिति ने कैबिनेट मंत्री का सम्मान भी किया।

इस अवसर पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन और फिल्लौर हलके के इंचार्ज प्रेम कुमार, फगवाड़ा से AAP के हलका इंचार्ज और पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह नामधारी, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हरनूर सिंह हरजी मान और अन्य मौजूद उपस्थित थे।  

No comments