ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में चलती ट्रैन में हादसा --- 4 यात्री घायल, कई यात्रिओ ने एमरजेंसी गेट से लगाई छलांग .....

अमृतसर से हावड़ा जा रही ट्रैन में हुआ धमाका, बोगी में बाल्टी में रखे पटाखों को शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब   

पंजाब में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास अमृतसर से हावड़ा जा रही ट्रेन (13006) में ब्लास्ट होने की खबर है। यह हादसा गाड़ी की जनरल बोगी में हुआ है। जिसमे 4 यात्री घायल हुए है। जब्कि कई यात्रिओ ने चलती ट्रैन से एमरजेंसी गेट से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से पटाखों में आग लगने के बाद बोगी में धुआं हो गया। और बोगी में अफरा तफरी का माहौल बन गया। 

गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई तो कई यात्री जान बचाने के लिए बाहर दौड़े। किसी ने छलांग लगाई तो कोई इमरजेंसी खिड़की से निकला। तभी घायलों को फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाड़ी में धमाके के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। 

जानकारी अनुसार ट्रेन संख्या 13006 अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। रेलवे पुलिस और विभाग अधिकारी भी घटना के बाद मौके पर पहुंचे। घटना के दौरान करीब आधा घंटा गाड़ी को सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रोका गया।  

GRP के DSP जगमोहन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोगी की गंभीरता से जाँच की। जांच में पता चला कि एक यात्री अपने सामान के साथ पटाखे लेकर अपने गांव जा रहा था। पटाखे बाल्टी में रखे थे। बोगी में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण पटाखों में आग लग गई और धमाका हो गया। घटना में एक दंपती साहियत 4 यात्री घायल हुए है। जिनकी हालत खतरे से बाहर है। 

ट्रैन के एक यात्री के अनुसार बोगी में काफी भीड़ थी। ट्रेन  सरहिंद से निकली तो बिजली के तारों से चिंगारी निकली और धमाके होने लगे। यात्रियों ने हंगामा किया तो ट्रेन रोक दी गई। बाद में पता चला कि बाल्टी में पटाखे रखे थे। जिसमें आग लग गई। इस हादसे में घायलों की पहचान आशुतोष पाल वासी यूपी, सोनू कुमार वासी नवादा बाजार बिहार और दंपती अजय कुमार, संगीता कुमारी वासी भोजपुर बिहार के रूप में हुई है।   

No comments