जेजे ट्रोमा व थिंद अस्पताल ने लगाया जोड़ों व हडि्डयों की जांच संबंधी मुफ्त कैंप ....
- 200 से अधिक मरीजों के जोड़ो और हड्डीओं की गई जांच
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
कपूरथला में बाबा दया सिंह जी गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब वालों की बरसी पर जेजे ट्रोमा व थिंद अस्पताल की ओर से मुफ्त जोड़ों व हडि्डयों की जांच संबंधी कैंप आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए जेजे ट्रोमा व थिंद अस्पताल के प्रोजेक्ट मैनेजर सिमरजीत सिंह थिंद ने बताया कि कैंप में पहुंचे 200 से अधिक मरीजों के जोड़ो और हड्डीओं की जांच की गई और मुफ्त दवाइयां भी दी गई।
इस केम्प में जेजे ट्रोमा व थिंद अस्पताल के माहिर डॉक्टर जसवंत सिंह थिंद, डॉ.प्रेमजीत सिंह थिंद व डॉ.महिंदर स्वामी की ओर से मरीजों की मुफ्त जांच की गई। इसके अलावा खून जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शूगर, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, सरवाइकल दर्द की भी जांच की गई।
इस मौके बाबा लीडर सिंह व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से डॉक्टर्स की समूह टीम व स्टाफ को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनप्रीत कौर, दीपिका, मनप्रीत सिंह, निशा राजपूत, रमन यादव, लक्ष्मण, बिक्रमजीत सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।
No comments