ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking .... कपूरथला में विजिलेंस टीम ने की बड़ी कार्यवाही, एक SHO को ड्राइवर सहित किया काबू ...

- एक नशे के मामले को दबाने के लिए 50000 रिश्वत मांगने का आरोप,  विजिलेंस जालंधर की टीम ने ट्रैप लगाकर किया काबू  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब      

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में विजिलेंस टीम ने रिश्वत के मामले में कार्यवाही करते हुए सिटी थाना फगवाड़ा के SHO जतिंदर कुमार तथा उसके ड्राइवर को देर रात काबू किया है। सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई किसी नशे के मामले को दबाने के लिए 50 हजार रिश्वत की मांग करने पर की गई है। हालांकि इसकी पुष्टि डीएसपी विजिलेंस सुखदेव सिंह ने करते हुए कहा कि विस्तार से थोड़ी देर में बता दिया जायगा।  

बता दे कि पंजाब में रिश्वतखोरी के खिलाफ सरकार की सख्ती के बाद विजिलेंस विभाग की कार्रवाई के चलते देर रात फगवाड़ा शुगर मिल के नजदीक ट्रेप लगा कर सिटी SHO जतिंदर कुमार और उसके ड्राइवर को दबोच लिया है। सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई फगवाड़ा में एक नशे के मामले को दबाने के लिए पीड़ित दवारा की गई शिकायत पर की गई है। जिसके चलते ट्रैप लगाकर SHO तथा उसके ड्राइवर को टीम ने काबू किया है। 

डीएसपी विजिलेंस जालंधर सुखदेव सिंह ने सिर्फ कार्रवाई की पुष्टि की है और मामले की विस्तार से जानकारी थोड़ी देर में प्रेस नोट रिलीज कर देने की बात कही है। 

No comments