स्टेट फ़ूड कमीशन ने जिले के स्कूलों / आंगनवाड़ी सेंटरों में सरप्राइज विजिट--- मिड डे मील खा कर किया चेक ...
- पीने वाले पानी का TDS और पानी की गुणवत्ता जाँच करवाने के दिए निर्देश
खबरनामा इंडिया. बबलू , कपूरथला
पंजाब स्टेट फ़ूड कमीशन के सदस्य विजय दत्त ने आज कपूरथला के ब्लॉक फगवाड़ा के अलग अलग गावों के सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी सेंटरों में सरप्राइज विजिट करके लाभकारी स्कीमों का निरिक्षण किया। कई स्कूलों और आंगनवाड़ी सेंटरो में कमीशन का शिकायत नंबर न लगे होने पर जिला शिकायत निवारण अधिकारी को नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कमीशन के सदस्य विजय दत्त ने ब्लॉक फगवाड़ा के गांव वजीदोवाल के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल और आंगनवाड़ी सेंटर, गांव बीड़ पुआद के सरकारी एलिमेंटरी स्कूल और आंगनवाड़ी सेंटर, गांव खलवाड़ा के सरकारी मिडिल स्कूल, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल तथा गांव सपरोड़ के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल की चेकिंग की।
कमीशन के सदस्य विजय दत्त ने स्कूलों में मिड डे मील फ़ूड टेस्ट रजिस्टर मेन्टेन रखने तथा बच्चों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने और भोजन बनाते और परोसते समय साफ सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिये। कमीशन सदस्य ने स्कूल के छात्रों से मिड डे मील से संबंधित बात की और खुद बच्चो के साथ मिड डे मील भी खा कर चेक किया। कमीशन सदस्य द्वारा निर्देश दिए गए कि स्कूल में पीने वाले पानी का TDS और पानी की गुणवत्ता को समय समय पर सम्बंधित विभाग द्वारा चेक करवाया जाए।
इसके अलावा कमीशन ने स्कूलों के छात्रों का हेल्थ चेकअप करने के निर्देश दिए और मिड डे मील वर्कर्स का भी मेडिकल चेकअप कराने के निर्देश दिए! कमीशन सदस्य विजय दत्त ने आंगनवाड़ी सेंटरों की चेकिंग दौरान इंचार्ज तथा हेल्पर्स को सरकार की नवीनतम स्कीमों की जानकारी अधिक से अधिक लाभार्थियों को पहुँचाने के निर्देश दिए।
कमीशन सदस्य ने दौरे दौरान जिले के सभी सरकारी स्कूल तथा आंगनवाड़ी सेंटरों में पंजाब स्टेट फ़ूड कमीशन का हेल्प लाइन नंबर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अगर किसी लाभार्थी को नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट की स्कीमों से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो वह कमीशन के हेल्प लाइन नंबर 9876764545 में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
No comments