ब्रेकिंग न्यूज़

लक्की और लॉरेंस गैंग के चार गुर्गे पुलिस ने किए काबू --- 6 पिस्टल बरामद ....

- एक व्यवसायी से जबरन वसूली की बना रहे थे योजना, DGP ने सोशल मिडिया पर दी जानकारी    

खबरनामा इंडिया. रशपाल सिंह, मोगा, पंजाब   

पंजाब में मोगा पुलिस ने गैंगस्टर लक्की पटियाल और लॉरेंस गैंग से जुड़े चार गुर्गों को काबू किया है। जिनके पास से 6 अवैध पिस्टल और मैगजीन भी बरामद हुए हैं। DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर यह जानकारी देते हुए बताया कि मोगा पुलिस ने इन आरोपियों को दबोचा है। DGP ने यह दावा भी किया है कि आरोपी मोगा में एक व्यवसायी से जबरन वसूली की योजना बना रहे थे। 

DGP गौरव यादव ने सोशल मिडिया पर बताया गया है कि काबू किए गए आरोपी दो अलग-अलग गैंग से जुड़े हुए हैं। इस मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गए है। काबू किये आरोपियों में से एक सीधे लक्की पटियाला के संपर्क में था। जबकि दूसरे आरोपी लारेंस बिश्नोई गैंग के मनप्रीत उर्फ मनी से जुड़े हुए थे।  

यह दोनों गैंग एक दूसरे के विरोधी है। पुलिस अब उनके बारे में पूछताछ करते हुए सारी जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है। इसके अलावा आरोपी हथियार कहां से लेकर आए थे। इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है। 

No comments