ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 50 हज़ार रिश्वत लेता यह अधिकारी विजीलैंस ने किया काबू ....

- केस की कार्यवाही में मदद करने के लिए पहले मांगे एक लाख, उसके बाद कई बार लिए हज़ारो रूपये   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के चलते विजीलैंस ब्यूरो टीम ने कपूरथला के फगवाड़ा सिटी थाने के SHO इंस्पेक्टर जतिन्दर कुमार और उसके साथी जसकरन सिंह उर्फ जस्सा वासी गाँव बुर्ज हमीरा, मोगा को 50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया गया है। विजीलैंस ब्यूरो प्रवक्ता के अनुसार यह कार्यवाही कुलविन्दर कौर वासी गाँव चाचोकी फगवाड़ा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर की गई है। 

विजीलैंस ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि कुलविन्दर कौर ने विजीलैंस विभाग को बताया कि उक्त पुलिस कर्मी ने मार्च में उसके लड़के हरशदीप, उसकी पत्नी आशिमा और साले अंश शर्मा को उस समय हिरासत में लिया था जब वह फगवाड़ा के एक स्थानीय होटल में खाना खा रहे थे। इसके उपरांत उसके पुत्र के विरुद्ध उक्त थाने में NDPS के तहत FIR दर्ज की थी। इसके बाद उक्त अधिकारी ने हरशदीप की पत्नी और साले को इस केस में शामिल न करने के बदले 50 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग की और शिकायतकर्ता ने दबाव में आकर उसे रिश्वत दे दी। 

उसने आरोप लगते हुए कहा कि बाद में इंस्पेक्टर जतिन्दर कुमार ने हरशदीप का डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल फ़ोन, सोने की अंगूठी और सोने के कानों के स्टड्डों को केस के सबूतों में से निकालने के बदले और 50 हज़ार की माँग की। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम अदा की और सामान उसे वापस कर दिया गया। 

शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उक्त इंस्पेक्टर ने उसके साथ बार-बार संपर्क किया और उसे तारा नर्सरी से ख़रीदे पौधों और गमलों के कुल 35-40 हज़ार रुपए के बिलों का भुगतान करने के लिए कहा और शिकायतकर्ता ने वह रकम भी अदा कर दी।  

इसके इलावा इंस्पेक्टर ने अदालत में उसके पुत्र के पक्ष में चालान दायर करने और मुकदमे और सबूतों में उसका समर्थन करने के बदले शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की माँग की। जिसका सौदा 50 हज़ार में तय हुआ। पीड़ित ने इस वार्ता को रिकार्ड कर लिया और विजिलेंस ब्यूरो को सबूत के तौर पर पेश किये। 

प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर इंस्पेक्टर जतिन्दर कुमार और उसके साथी जसकरन सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजुदगी में शिकायतकर्ता से 50 हज़ार रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्ध में विजीलैंस के जालंधर रेंज थाने में केस दर्ज कर मामले की आगे जांच जारी है। 

No comments