ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में 18 ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ FIR ...??

विदेश में नौकरी के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों से करते थे ठगी  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब     

पंजाब पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उक्त एजेंसियां ​​सोशल मीडिया पर विदेश में नौकरी के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को ठगते थीं। अभी तक 43 एजेंसियों के खिलाफ केस दर्ज किए जा चुके हैं।   

वही DGP NRI प्रवीण कुमार ने बताया कि यह ट्रैवल एजेंट बिना जरूरी लाइसेंस के सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर युवाओं को विदेश में नौकरी का लालच दे रहे थे। इन फर्जी एजेंटों में अमृतसर, मोहाली, लुधियाना और पटियाला जिले शामिल हैं।  

पुलिस दवारा इन शातिर आरोपियों तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्मों की जांच की गई। उनके दस्तोवजों की गुप्त तरीके से पड़ताल की गई। इसके बाद इनके खिलाफ FIR दर्ज की गईं। पंजाब के विभिन्न थानों में इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24/25 के तहत 18 नई FIR दर्ज की गई हैं। जिसमे सितंबर महीने में 6 और अक्टूबर में 12 FIR दर्ज की गईं है। 

एक मिडिया हाउस के अनुसार जिन कंपनियों पर पुलिस ने कार्यवाही की है उनमें वन पॉइंट सर्विसेज, साई एंजल ग्रुप, भारत इमिग्रेशन, मास्टर माइंड इमिग्रेशन स्टडी वीज़ा कंसल्टेंट, एवीपी इमिग्रेशन, स्काई ब्रिज इमिग्रेशन, गेटवे इमिग्रेशन, मास्टर इमिग्रेशन, हम्बल इमिग्रेशन, द हंबल इमिग्रेशन, ईवीएए इमिग्रेशन, कौर इमिग्रेशन सेंटर, शिव कंसल्टेंसी इमिग्रेशन, आहूजा इमिग्रेशन, जेएमसी, रुद्राक्ष इमिग्रेशन, यूनिक एंटरप्राइजेज व सैनी एसोसिएट्स शामिल है।   


No comments