105 किलो ड्रग मामले में कपूरथला का तस्कर काबू, 6 किलो हेरोइन बरामद ...
- एक दिन पहले ही 105 किलो हेरोइन के साथ एक साथी तस्कर को भी किया था काबू
खबरनामा इंडिया. बबलू, पंजाब
पंजाब के अमृतसर जिले में काउंटर इंटेलिजेंस विंग दवारा हाल ही में 105 किलो हेरोइन तस्करी के मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली की है। जिसके तार जोड़ते हुए CI टीम ने कपूरथला वासी तस्कर लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। और उसकी कार से 6 किलो हेरोइन भी मिली है।
DGP गौरव यादव के अनुसार यह हेरोइन लवप्रीत सिंह ने हनुमानगढ़ से प्राप्त की थी और उसे एक अन्य ड्रग तस्कर नवजोत सिंह को सौंपना था। जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दे कि यह मामला तब सामने आया था जब पंजाब पुलिस ने अमृतसर में 105 किलो हेरोइन की एक बड़ी खेप को जब्त किया। इस खेप के पकड़े जाने के बाद से ही पंजाब के काउंटर इंटेलिजेंस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी गहराई से जांच शुरू कर दी थी।
बरामद की गई हेरोइन के बाद जांच के दौरान पुलिस ने ड्रग तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करना शुरू किया। इस सिलसिले में अमृतसर और पंजाब के अन्य इलाकों में कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने छानबीन के दौरान यह पता लगाया कि कपूरथला वासी तस्कर लवप्रीत सिंह भी इस ड्रग नेटवर्क का हिस्सा है।
उसका काम हेरोइन को नवजोत सिंह तक पहुंचाना था, जो खुद भी इस गिरोह का सक्रिय सदस्य था। नवजोत सिंह को CI ने एक दिन पहले ही 105 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया था। लवप्रीत की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस को इस नेटवर्क के अन्य महत्वपूर्ण कड़ियों को उजागर करने में मदद मिली है।
No comments