अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर मंत्री बिट्टू ने किया कटाक्ष -- राहुल गांधी व पन्नू में कोई फर्क नहीं ....
- राहुल ने 100 फीसदी रेफरेंडम की हां में हां मिलाई, मोदी-भाजपा को देख राहुल की निकलती है चीखें
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला RCF में पहुंचे केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह ने अमेरिका में राहुल गांधी के दिए बयान पर कटाक्ष करते हुए पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का भारत में मन नहीं लगता, उसकी कई कमजोरियां हैं, क्योंकि उसका सबकुछ विदेशी है। राहुल गांधी अपनी बात करें, सिखों को न भड़काएं। असल बात तो यह है कि मोदी व भाजपा को देखकर उसकी चीखें निकल रही है।
इसके ही वह विदेश जाकर ही ऐसी बातें करता हैं। इस बार तो उसने कमाल कर दी। इस बार तो उसने आग में घी डालने का काम किया है। जहां पर रेफरेंडम चलता है, जहां पन्नू जैसे देश को तोड़ने की बात करते हैं, वहां जाकर जो बात राहुल करते हैं, यहां क्यों नहीं करते।
उन्होंने चैलेंज किया कि वह ऐसा कोई एक इंसान दिखा दें, जिसे भारत में पगड़ी पहनने, कड़ा पहनने या गुरुद्वारा साहिब जाने की इजाजत नहीं है। राहुल के अनुसार अगर ऐसा है तो सवाल यह उठता है कि ऐसा करने से रोकता कौन है, यह तो बताएं। बिट्टू ने कहा कि मैं तो उस पार्टी में रहा हूं और राहुल गांधी के सबसे करीब रहा हूं। मुझसे ज्यादा उसे कौन जानता है।
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी सिखों को छेड़कर वह पीएम की कुर्सी हासिल करना चाहता है। मैं आज रेल मंत्री हूं, इन लोगों ने तो मुझे बनाया नहीं और आज मैं बड़े मंत्रालय लेकर बैठा हूं। भाजपा ने सिखों को बड़े-बड़े मंत्रालयों के मंत्री व बड़े पोस्टों पर सुशोभित किया है। ऐसी बेतुकी बात करके राहुल गांधी देश को तोड़ना चाहता है। इसलिए ऐसी हरकतों पर उतर आए हैं, क्योंकि पीएम मोदी तक तो इसका हाथ पहुंच नहीं रहा है।
एक सवाल के जवाब में रवनीत बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी ने रेफरेंडम का 100 फीसदी समर्थन किया है। राहुल गांधी ने उनकी हां में हां पूरी तरह से मिला दी। आज राहुल गांधी व गुरपतवंत सिंह पन्नू में कोई फर्क नहीं है। क्यांकि इनके पास फंड नहीं है और यह गर्मख्यालियों से फंड एकत्रित करना चाहता है। किसी समय यहीं लोग राहुल गांधी का सबसे अधिक विरोध करते थे। राहुल गांधी को पंजाब से कोई प्यार नहीं है। वह तो ऐसी बयानबाजी करके सिखों को लड़ाकर फिर से आतंकवादी बनाना चाहता है।
उन्हाेंने कहा कि राहुल गांधी जानता है कि सिख लोग सीधे हैं, भावुक हैं, यह लोग ने किसी न किसी बात में आकर लड़ पड़ेंगे और वह पीछे से मोदी की कुर्सी हड़पने की चालें चलेंगे। यह सिखों को आपस में लड़ाकर आग भड़काना चाहता है। 1980 से लेकर 1992 तक पंजाब को काले दौर में धकेलने वाला यहीं गांधी परिवार है।















No comments