ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला की एक महिला ने NRI पर लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज ....

- केनेडा भेजने के लिए साढ़े 5 लाख की ठगी और शराबी हालत में महिला से की छेड़छाड़  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में पार्लर चलाने वाली एक महिला ने एक NRI पर गंभीर आरोप लगते हुए उसके खिलाफ सिटी थाना में मामला दर्ज करवाया है। महिला ने NRI पर शराबी हालत में छेड़छाड़ करने और केनेडा में नौकरी दिलवाने के नाम पर साढ़े 5 लाख की ठगी करने के आरोप लगाए हैं। हालाँकि थाना सिटी का पुलिस ने महिला की शिकायत पर अभी सिर्फ छेड़छाड़ करने का मामला ही दर्ज किया है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI राजविंदर कौर ने करते हुए कहा कि फ़िलहाल आरोपी NRI के ​खिलाफ धारा 354 IPC के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पीड़ित पलक बहल वासी सैदो भुलाना अमरीक नगर ने पुलिस को दी ​शिकायत में बताया कि करीब 6 माह पहले NRI रमिंदरपाल सिंह वासी 06 आदर्श नगर कपूरथला उसके पार्लर पर आया था। फिर कुछ दिनों के बाद उसने उससे कहा कि यदि उसने कनाडा जाना है तो वह उसका चाइल्ड केयर टेकर के तौर पर कनाडा का वीजा लगवा सकता है, क्योंकि उसका पूरा परिवार कनाडा में सैटल्ड है। वहीँ NRI ने यह भी कहा कि उसकी बहू के बच्चा भी होने वाला है। इस काम के लिए वीजा प्रोसेस व अन्य खर्च मिलाकर करीब साढ़े पाच लाख रुपये लगेंगे। इसके अलावा बैंक खाता खोलने का अलग से 25 हजार रुपये का खर्च आएगा।   

इस पर उसने दिसंबर 2023 को रमिंदरपाल सिंह को अपना पासपोर्ट व 3 लाख रुपये अपने मायके घर मोहल्ला कसाबां कपूरथला में अपनी माता अनीता और एक परिचित अमित कुमार वासी भगतपुर कालोनी कपूरथला की मौजूदगी में दिए। फिर इसके बाद 2 लाख रुपये अप्रैल माह में दिए और उसके बाद मई माह में 50 हजार रुपये दिए। लेकिन पैसे लेने के बाद रमिंदरपाल सिंह ने वीजा नहीं लगवाकर दिया। 

उसने एक जून की शाम 4-5 बजे रमिंदरपाल सिंह को फोन कर मायके घर आने के लिए कहा था, पर वह नहीं आया। लेकिन उसी दिन रात साढ़े नौ बजे वह शराबी हालत में उसके मायके घर आ गया। उस समय घर पर उसकी माता अनीता, अमित कुमार और उसके घर की निचली इमारत में सिलाई सेंटर चलाने वाला मुख्तार अंसारी मौजूद था। जब उसने उससे वीजा संबंधी बात की तो वह टालमटोल करते हुए गलत हरकतें करने लगा और उसने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी।  

जाँच अधिकारी ASI राजविंदर कौर ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर फ़िलहाल आरोपी NRI के ​खिलाफ धारा 354 IPC के तहत FIR दर्ज कर ली है। और धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू कर दी है। और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।   

No comments