कपूरथला में पुलिस अधिकारी की बाइक चोरी, FIR दर्ज ...
- फिलहाल अभी चोर का कोई सुराग नहीं, पुलिस तलाश में जुटी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने बस अड्डा नत्थूपुर के समीप खेत के पास खड़े एक ASI की बाइक चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 IPC के तहत FIR दर्ज की है। और चोर की तलाश में शुरू कर दी है।
पीड़ित ASI सुरजीत सिंह ने बताया कि वह मुंडी मोड़ हाइटेक नाके पर तैनात है। बीते दिन वह अपने पैशन प्रो बाइक नंबर PB-09-Q-6912 पर सवार होकर अपने खेत पर नजदीक बस अड्डा नत्थूपुर गया था। उसने अपना बाइक खेत के पास ही खड़ा किया था। लेकिन जैसे ही वह कुछ समय बाद वापिस आया तो देखा कि उसका बाइक वहां नहीं था। उसने अपने तौर पर मोटरसाइकिल की काफी तलाश की। मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
जिसके बाद उसने इसकी शिकायत थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस को कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। जाँच अधिकारी ASI सुखदेव सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी चोर का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।
No comments