ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला CIA स्टाफ पुलिस ने एक बाइक चोर किया काबू .... 10 चोरी की बाइक बरामद ...

- आरोपी बाइक चोर एक दिन के रिमांड पर, अभी तक बिना नंबर की 9 स्प्लेंडर बाइक और 1 एक्टिवा हुई बरामद    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला CIA स्टाफ की पुलिस टीम ने दाना मंडी के नजदीक नाकेबंदी के दौरान एक बाइक चोर को काबू किया है .जिसके पास से चोरी की 10 बाइक भी बरामद कर ली गई है। इसकी पुष्टि CIA स्टाफ के इंचार्ज जरनैल सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी बाइक चोर के खिलाफ थाना सिटी में FIR दर्ज कर ली गई है। और आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।    

उन्होंने यह भी बताया कि बाइक चोर आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है। रिमांड दौरान पूछताछ में कई और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की उम्मीद है।  

CIA स्टाफ के इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि ASI कुलदीप सिंह ने कपूरथला दानामंडी के नजदीक नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर आ रहे युवक को रोका गया और उससे पूछताछ की गई तो वह बाइक का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। काबू किए गए आरोपी करणपाल सिंह उर्फ ​​करण पुत्र मंजीत सिंह वासी मोहल्ला किल्लेवाला से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर और 8 स्प्लेंडर बाइक तथा एक एक्टिवा भी बरामद की गई है। जिसके बाद आरोपी करणपाल सिंह के खिलाफ थाना सिटी में FIR दर्ज कर ली गई है। 

CIA स्टाफ के इंचार्ज जरनैल सिंह ने यह भी बताया कि आरोपी करणपाल सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही 3 चोरी की स्प्लेंडर बाइक जगजोत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र मलकीत सिंह वासी गांव मुस्क्वेद को बेची थी। जिसको पुलिस ने पहले ही काबू कर लिया था और उसके खिलाफ थाना कोतवाली में FIR न 52 दर्ज की गई थी। आरोपी जगजोत सिंह फ़िलहाल जेल में है। वहीँ अब काबू किये आरोपी करणपाल सिंह से अभी तक 9 बाइक स्प्लेंडर बिना नंबर, 01 एक्टिवा बिना नम्बर बरामद की जा चुकी है।  

No comments