ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में झाड़ियां में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव ...

- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की पहचान के लिए पूछताछ की शुरू   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला के गोइंदवाल साहिब रोड पर  पेट्रोल पम्प के पीछे झाड़ियां में एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की खबर है। नजदीकी लोगों द्वारा पुलिस को सूचित करने के उपरांत मोके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है। जिसकी पुष्टि करते हुए SHO पलविंदर सिंह ने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है।   

जानकारी अनुसार कपूरथला - गोइंदवाल साहिब रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियां में लगभग 30 वर्षीय वयक्ति शव देखा गया। जिसके बाद नजदीकी एक सुपर स्टोर के मालिक ने पुलिस को इस संबंध में सूचित किया। घटंबा की सूचना के बाद थाना कोतवाली के ASI अशोक कुमार ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और उसकी पहचान के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। 

शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रो में पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जाँच में मृतक ने नीले रंग की जैकेट और नीली जींस पहनी हुई है। और ऐसा लग रहा है कि शव तीन-चार दिन पुराना है। और झाड़ियां में पड़ा रहने की वजह से किसी ने ध्यान नहीं दिया। 

SHO पलविंदर सिंह ने बताया कि ASI अशोक कुमार पुलिस पार्टी सहित जांच कर रहे हैं। और शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ भी की जा रही है।  

No comments