ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने हाईटेक नाके पर 3 बदमाशों को किया काबू , एक पिस्टल तथा 9 कारतूस बरामद ...

- आरोपिओ को अदालत में पेश कर दो दिन का मिला रिमांड, CIA स्टाफ की टीम भी कर रही पूछताछ   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला के ढिलवां थाना पुलिस ने हाईटेक नाके पर 3 कार सवार बदमाशों को काबू किया है। और उनके पास से एक 32 बोर की पिस्टल तथा मैगजीन में 32 बोर के 9 कारतूस बरामद किए हैं। इसकी पुष्टि ढिलवां थाना के जांच अधिकारी ASI कुलदीप सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। तथा तीनो आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। वहीँ उक्त आरोपिओ से CIA स्टाफ की टीम भी पूछताछ कर रही है। जिसमे कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढिलवां थाना के ASI कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी के सहित ढिलवां के नजदीक हाईटेक नाके पर मौजूद थे। और हाईटेक नाका पुलिस टीम और ASI कुलदीप सिंह की टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान अमृतसर की तरफ से आ रही एक सफेद फोर्ड फिगो कार ( PB-02-BQ-5020 ) आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस पार्टी ने रोक कर चेकिंग की। कार सवार तीनों युवकों से पूछताछ की और कार की तलाशी दौरान एक 32 बोर की देसी पिस्टल तथा एक मैगजीन मिली, मैगजीन में 32 बोर के 9 कारतूस भी बरामद हुए है। 

कार सवार आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ़ सुख पुत्र रणजीत सिंह वासी गांव तलवंडी, थाना सदर पट्टी, मनदीप सिंह पुत्र मंगा सिंह तथा कमलदीप सिंह पुत्र हरजीत सिंह दोनों वासी मुरादपुर थाना तरनतारन के रूप में हुई है।  

ASI कुलदीप सिंह ने यह भी बताया कि तीनों आरोपिओ को आज माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। वहीँ उक्त आरोपियों से CIA स्टाफ की टीम भी पूछताछ कर रही है। और पूछताछ में कई अहम खुलासे होने के आसार है।  

No comments