ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू, आरोपी से 6 किलो डोडे बरामद ....

- आरोपी के खिलाफ भुलत्थ थाना में FIR दर्ज, पूछताछ जारी   

 खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की भुलत्थ पुलिस ने गश्त के दौरान दाना मंडी के समीप एक व्यक्ति को डोडे चूरापोस्त लेकर आते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 6 किलो डोडे चूरापोस्त बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

एसएचओ बलजिंदर सिंह ने बताया कि एसआई रघबीर सिह पुलिस टीम के साथ गांवों में गश्त कर रहे थे। जब पुलि+स टीम गश्त करती हुई दाना मंडी भुलत्थ के समीप पहुंची तो एक व्यक्ति प्लास्टिक का बोरा उठाए सड़क किनारे खड़ा दिखाई दिया। जोकि पुलिस टीम को देख कर पीछे खेतों की तरफ चलने लगा। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर उसे काबू कर लिया।  

पूछताछ में उसने अपना नाम सतनाम सिंह निवासी गांव लिटां भुलत्थ बताया। जब पुलिस टीम ने उसके बोरे की तलाशी ली तो उसमें से 6 किलो डोडे चूरापोस्त बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। ताकि उससे और पूछताछ की जा सके। 

No comments