कपूरथला में हाईटेक नाके पर एक नशा तस्कर काबू , 50 ग्राम हैरोइन बरामद.....
- स्विफ्ट कार में सवार था तस्कर, आज अदालत ने किया जायगा पेश
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला में ढिलवां में हाईटेक नाके पर चेकिंग दौरान पुलिस ने अमृतसर की तरफ से आ रहे कार सवार एक नशा तस्कर को काबू किया है। जिसके पास से 50 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। थाना दिलवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS की धारा के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI कुलदीप सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।
जानकारी अनुसार ढिलवां थाना के ASI कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित अमृतसर - जालंधर हाईवे पर आपराधिक तत्वों की तलाश में गश्त कर रहे थे। तथा वही ढिलवां हाईटेक नाका पुलिस ने टूल पलाज़ा के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार ( PB-02-DU-5126 ) आती दिखाई दी। जिनको चेकिंग के लिए रोका तो कार सवार युवक ने नीचे उतरते ही एक प्लास्टिक का लिफाफा निचे फेंक दिया। जिस लिफाफे को खोल कर देखा तो उसमें से 50 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है।
ASI कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी तस्कर की पहचान शमशेर सिंह उर्फ़ शेरा पुत्र जैमल सिंह वासी गांव झीता थाना चाटीविंड, अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपी तस्कर के खिलाफ थाना ढिलवां में FIR दर्ज का मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments