ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक मेडिकल स्टोर पर 3 चोरों ने ताले तोड़ उडाई नगदी, चोर CCTV में हुए कैद ....

-  सीसीटीवी कब्जे में लेकर सिटी थाना पुलिस कर रही जांच   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला के सिविल अस्पताल के सामने एक मेडिकल स्टोर पर 3 चोरो द्वारा ताले तोड़कर नगदी चुराने की CCTV फुटेज सामने आई है। चोरी की घटना का दुकान मालिक को तब पता लगा जब वह सुबह अपनी दुकान खोलने आया तो देखा ताले टूटे हुए थे। वही चोरी की घटना की सूचना देने के बाद सिटी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  

जानकारी देते हुए मेडिकल स्टोर मालिक राजीव कंधारी वासी मोहल्ला अरफवाला ने बताया कि उसकी सिविल अस्पताल के सामने बेला मेडिकोस दुकान है। बीती रात वह रूटीन में दुकान का शटर बंद कर दोनों ताले लगाकर घर चले गए। लेकिन जब वह सुबह आए तो देखा शटर के दोनों ताले टूटे हुए थे। 

CCTV कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें 3 चोर ताले तोड़ कर अंदर घुसे और गल्ले में पड़ी लगभग 20 हजार की नगदी चुरा कर फरार हो गए। चोरों ने अन्य किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाया। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने थाना सिटी पुलिस को चोरी सबंधी सूचना दी है। राजीव कंधारी ने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कर आपस में बात करते हुए अंकित नाम ले रहे हैं इससे मालूम होता है कि इन चोरों में एक चोर का नाम अंकित है।  

 इस सबंधी थाना सिटी ‌‌SHO संजीवन सिंह ने बताया कि उन्हें चोरी की शिकायत मिली है। जांच के लिए SI परमजीत सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं दुकान से मिली फुटेज व अन्य CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   

No comments