कपूरथला CIA टीम ने शराब तस्कर किया काबू ,1000 बोतल अवैध शराब बरामद.....
- पुल के नीचे गाड़ी छिपा कर ग्राहक की इंतज़ार में खड़ा था तस्कर, एक दिन का पुलिस रिमांड मिला
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला CIA स्टाफ टीम ने सुभानपुर के नजदीक गुरुद्वारा श्री संतसर साहिब पुल के नीचे छापेमारी कर टाटा 407 वाहन में अवैध शराब सहित तस्कर को काबू किया है। यह तस्कर शराब की सप्लाई देने के लिए पल के निचे छिपकर खड़ा था। जिसको CIA पुलिस ने काबू कर 1000 बोतल अवैध शराब भी बरामद कर ली है। इसकी पुष्टि करते हुए CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी तस्कर के खिलाफ थाना सुभानपुर में एक्साइज एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार CIA स्टाफ के ASI जसबीर सिंह पुलिस पार्टी सहित सुभानपुर जीटी रोड पर गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि सुरजीत सिंह उर्फ बिल्ला वासी गांव डोगरांवाल बड़े स्तर पर अवैध शराब का धंधा करता है। और कोतवाली व सुभानपुर एरिया में शराब की सप्लाई करता है।
इस समय सुरजीत सिंह टाटा 407 गाड़ी नंबर (PB-10-CH-4527) में अवैध शराब लोड कर सप्लाई देने के लिए गुरुद्वारा श्री संतसर साहिब पुल के नीचे गाड़ी छिपा कर खड़ा है। और ग्राहक की इंज़ार कर रहा है। ASI जसबीर सिंह पुलिस पार्टी सहित तुरंत उक्त स्थान पर छापेमारी कर आरोपी को काबू कर लिया है। जिसके कब्जे से 1000 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। सुभानपुर थाना में आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत FIR दर्ज कर लिया है।
No comments