कपूरथला सिविल अस्पताल में राष्ट्रीय युवा दिवस पर खूनदानिओ को किया सम्मानित ...
- जरुरतमंद मरीजों को खूनदान कर बचाना सबसे बड़ा पुण्य
- खूनदान केम्प लगाने वाले NGO और स्वेछा से खून दान करने वाले ब्लड बैंक की ताकत -- CS
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
पंजाब राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के दिशा-निर्देशों पर आज सिविल अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक दवारा राष्ट्रीय युवा दिवस के संबंध में एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. रीटा बाला ने किया। इस सेमिनार में SMO डॉ. संदीप धवन, BTO डॉ. शिल्पा और टेक्निकल सुपरवाइज़र जसविंदर शर्मा ने स्वेच्छा से रक्तदान करने की आवश्यकता और अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगाने के महत्व के बारे में उपस्थित लोगो को जागरूक किया।
सिविल सर्जन ने जरूरतमंद मरीजों को प्रदान की जा रही सेवा के लिए सभी NGO और रक्तदाताओं का आभार जताया। और अपील की है कि सार्वजनिक सेवा के लिए योजनाबद्ध तरीके से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। NGO और स्टार ब्लड डोनर को सम्मानित किया गया।
रक्तदान संगठनों में अजल म्युचुअल वेलफेयर सोसाइटी, बाबा बीर सिंह सेवा सोसाइटी, बाबा अमरनाथ ब्लड डोनेशन क्लब डोगरानवाल, प्रकाश ब्लड डोनेशन सोसाइटी, रकत ब्लड डोनेशन सोसाइटी, पंजाब केसरी ग्रुप कपूरथला, युवा संगठन, बाबा लक्खी शाह सिख फोरम, एचडी एफसी बैंक शामिल हैं। पंजाब ग्रामीण बैंक, 21वीं बटालियन NCC, 245वीं बटालियन CRPF, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, सांझ केंद्र डडविंडी, लायंस क्लब सेवा, लायंस क्लब रॉयल बंदगी, संत निरंकारी मिशन कपूरथला, रणधीर कॉलेज कपूरथला, लाइफ हेल्पर क्लब, जय मिलाप कपूरथला और रोटरी क्लब संभ्रांत कपूरथला ने भाग लिया। स्टार ब्लड डोनर में करण महाजन, हरविंदर सिंह अरोड़ा और जीत सिंह ने रक्तदान के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
इसके अलावा अरुण खोसला, सचिन अरोड़ा, पूजा अरोड़ा, अमरजीत सिंह सिडाना, राजिंदर सिंह, बलविंदर सिंह डडविंडी, लखविंदर सिंह बूलपुर, अमरजीत सिंह, जगतार सिंह, सतनाम सिंह, सरबजीत सिंह, अमीश कुंद्रा और बलदेव सिंह स्टार ब्लड में शामिल हुए। ब्लड डोनर ने सेमिनार में ब्लड सेंटर के स्टाफ से डॉ. रमनप्रीत कौर, दलजीत कौर स्टाफ नर्स, रितु काउंसलर, गुरजीत सिंह MLT, शुभम शर्मा MLT आदि मौजूद रहे। अंत में SMO डॉ. संदीप धवन ने संस्थानों, रक्त दाताओं और सिविल सर्जन का धन्यवाद किया।
No comments