ब्रेकिंग न्यूज़

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्य डाकघर में हवन यज्ञ ....

- हवन यज्ञ में आहुतियां डाल श्री राम के प्रति आस्था की प्रकट  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को जहां देश-विदेश में धार्मिक माहौल बना रहा, वहीं माल रोड कपूरथला ​स्थित मुख्य डाकघर में विशेष तौर पर धार्मिक आयोजन करवाया गया। 

इसमें सबसे पहले हवन यज्ञ किया गया। जिसमें मुख्य डाकघर के अधीक्षक संजीव कुमार चुघ, इंस्पेक्टर पोस्ट अमन मेहता व सहायक अधीक्षक अरविंद सिंह भंडारी व पोस्ट मास्टर दिनेश कुमार ने सामूहिक तौर पर आहुतियां डालीं और भगवान श्री राम की महिमा का गुणगान किया।  

इस मौके पर पोस्ट मास्टर नडाला कुंवर खोसला, पोस्ट मास्टर कांजली रोड आशा रानी के अलावा मुख्य डाकघर व अन्य ​शाखाओं के कर्मचारी व तमाम पोस्ट आफिस के कर्मचारी मौजूद थे।  

No comments