ब्रेकिंग न्यूज़

75वे गणतंत्र दिवस पर स्प्रिंगडेल स्कूल में समारोह, छात्रों ने देश भक्ति गीत किये पेश ....

- एडवोकेट रजत नंदा विशेष मेहमान के तौर पर हुए उपस्थित   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला के स्प्रिंगडेल स्कूल में 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमे स्कूली छात्रों ने हर्ष और उल्लास के साथ देश भक्ति के कार्यक्रम पेश किये है। इस आयोजन में स्कूल कमेटी के प्रधान एडवोकेट रजत नंदा (पूर्व महासचिव, जिला बार एसोसिएशन  ) विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए।

प्रिंसिपल दीपाली नंदा के नेतृत्व में स्कूल अध्यापक रिया और शुभम ने कार्यक्रम का आयोजन किया। अध्यापकों ने विद्यार्थियों को देश पार्टी जज्बा रखने और देश भक्ति के लिए प्रेरणास्पद उल्लेख दिए। विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत, नाटक एवम देश भक्ति के स्लोगन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को आकर्षित किया।   

वहीँ प्रधान रजत नंदा एडवोकेट ने विद्यार्थीओ को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए जहाँ 75वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी वहीँ देश प्रति प्रेम हेतु उस्साहित करने के लिए प्रेरित किया। इस समारोह की समाप्ति करते हुए अंत में सभी ने राष्ट्र गान गया।  

No comments