ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 75वें गणतंत्र दिवस पर DC करनैल सिंह ने फहराया तिरंगा ......

 - शहीदों के परिवारों का किया सम्मान, कल जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला में जिला प्रशासन द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें DC कपूरथला करनैल सिंह ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।  

इस अवसर पर डीसी करनैल सिंह ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान SSP वात्सला गुप्ता तथा हमने पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। DC कपूरथला करनैल सिंह ने जहां फ्रीडम फाइटर लोगों को सम्मानित किया वहीं फ्रीडम फाइटर के परिजनों को भी सम्मान दिया जिन्होंने देश की आजादी में अहम योगदान दिया था। 

DC करनैल सिंह ने ने 26 जनवरी पर जहां बेहतर काम करने वालों को उत्साहित करते हुए सम्मान दिया। वहीं कई दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और जरूरतमंद महिलाओ को सिलाई मशीने भी भेंट की है।  

मार्च पास्ट में विभिन्न टुकड़ियों जिनमें पंजाब पुलिस के पुरुष और महिला, पंजाब होम गार्ड, NCC लड़के और लड़कियां, स्कूल ऑफ एमिनेंस के विद्यार्थी, सैनिक स्कूल, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (रणधीर स्कूल), नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, हिंदू पुत्रीपाठशाला स्कूल, पंजाब पुलिस और एम.जी.एन स्कूल के बैंड ने भी भाग लिया। 

इस अवसर पर  सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (घंटाघर) की छात्राओं द्वारा शब्द गायन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा पंजाब का लोक नृत्य सम्मी, हिंदू कन्या कॉलेजिएट स्कूल के छात्रों ने समूह गाण और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (घंटाघर) के छात्रों ने पंजाब का लोक नृत्य गिद्दा प्रस्तुत किया।  

No comments