ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में नए ट्रैक्टर खरीद के बहाने लाखो की ठगी, 5 पर FIR दर्ज ....

 - बैंक कर्मियों द्वारा लोन मंजूर करने का कहकर ट्रैक्टर दिलवाया, में लोन किया न मंजूर   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक से बैंक कर्मिओ की मिलीभगत से लोन मंजूर करवाकर लाखो रुपए के ट्रेक्टर की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ट्रैक्टर एजेंसी मालिक की शिकायत पर बैंक कर्मियों सहित 5 लोगों पर धोखाधड़ी की FIR दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी ASI बलदेव सिंह ने बताया कि अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  

मिली जानकारी अनुसार कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक अजीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह ने पुलिस को अपंनी शिकायत में बताया कि उनकी ट्रैक्टर एजेंसी पर 29 दिसंबर 2023 को अजय दीप सिंह पुत्र तरसेम सिंह वासी गांव शाहवाला अंदरिसा थाना कबीरपुर अपने पिता तरसेम सिंह के साथ आया और कहा कि उसे नया ट्रैक्टर लेना है तथा सुलतानपुर लोधी के कोटक महिंद्रा बैंक से 750000 रुपए का लोन करवाना है। जबकि ट्रेक्टर की कुल कीमत 8 लाख 25 हज़ार है। 75 हज़ार वह डाउन पेमंट करेगा।  

इसके बाद उसने बैंक कर्मी जगदीप सिंह पुत्र अमरीक वासी फिरोजपुर से फोन पर बात करवाई। जिसने ट्रैक्टर एजेंसी में आने के लिए कहा और कुछ देर बाद एजेंसी में आकर ट्रैक्टर पर लोन करने के लिए ट्रैक्टर के बिल तथा बीमा करवा दिया। तथा बैंक कर्मी जगदीप सिंह ने कहा कि लोन मंजूर हो गया है, आप ट्रैक्टर अजय दीप सिंह को दे दे। और ट्रेक्टर का चैसी नंबर (MRNRG55NPPCN77335) तथा इंजन नंबर ( Z5003/SEN52828 ) यह है।  अजयदीप सिंह और उसके पिता तरसेम सिंह दवारा 75000 डाउन पेमेंट दे दिया। जिसके बाद बिल और बीमा की रसीद काट कर ट्रैक्टर अजय दीप सिंह को दे दिया गया।  

लेकिन कुछ घंटे बाद ही बैंक कर्मी जगदीप सिंह की तरफ से फोने कर कह दिया गया कि लोन प्रोसेस में कुछ दस्तावेजों की कमी के चलते लोन पास नहीं हुआ है। जबकि ट्रैक्टर लोनकर्ता जगदीप सिंह की तरफ से एजेंसी में से ट्रैक्टर ले जाकर गुरप्रीत सिंह बलकार सिंह  वासी मजीठा, ओंकार सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह वासी  फिरोजपुर ने मिलीभगत कर ट्रैक्टर की ठगी और धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर गायब कर दिया।  \

वहीँ दूसरी तरफ कई बार तरसेम सिंह तथा उसके बेटे अजयदीप सिंह को ट्रैक्टर के पैसों के बारे में पूछने पर उन्होंने अभी तक यही कहा कि हमारी जगदीप सिंह से बात हो गई है। लोन पास हो जाएगा। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी न तो लोन पास हुआ और न ही ट्रैक्टर की कीमत मिली। 

पुलिस ने पीड़ित अजीत सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धारा 420, 406, 120-B के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें अजयदीप सिंह, तरसेम सिंह, गुरप्रीत सिंह, ओंकार सिंह तथा जगदीप सिंह नामजद है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI बलदेव सिंह ने करते हुए बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।  



No comments