ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 5वी कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता ....

- तीन दिन पहले ट्यूशन से आकर खेलने गया, लेकिन अभी तक नहीं आया वापिस, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच की शुरू   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला शहर में औजला फाटक के नजदीक रहने वाले एक 12 वर्षीय छात्र के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की खबर है। तीन दिन से लापता छात्र की मां की शिकायत पर सिटी थाना -2 (अर्बन एस्टेट) पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI दिलबाग सिंह टांडी ने भी की है।  

जानकारी अनुसार लापता हुए छात्र की मां कुसुम देवी वासी नजदीक औजला फाटक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा शुभम कपूरथला के मंडी स्कूल में 5वी कक्षा का छात्र है। 24 जनवरी की शाम को लगभग 6 बजे उसका बेटा शुभम ट्यूशन से घर आया और अपना बैग घर में रख कर बाहर खेलने चला गया। लेकिन अभी तक वापस नहीं आया। कई जगह उसकी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला है। शुभम की माँ कुसुम देवी ने यह भी बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि शुभम घर में पड़े साढ़े 8 हज़ार रुपए भी साथ ले गया है। 

सिटी थाना-2 अर्बन स्टेट पुलिस ने महिला कुसुम देवी के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 346 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और लापता हुए छात्र की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ASI दिलबाग सिंह ने बताया कि छात्र की तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय है।  

No comments