ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक थाने में घुसकर SHO से धक्कामुक्की, मुंशी की वर्दी फाड़ने वालो पर FIR दर्ज ....

- कार्रवाई कर रहे पुलिस वालों को गालियां भी निकाली, थाना फत्तूढींगा का मामला   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला के थाना फत्तूढींगा के SHO से धक्कामुक्की करने और मुंशी की वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। और थाना फत्तूढींगा पुलिस ने मुंशी के बयान पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ 7-8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। SHO रमनदीप कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जूडी​शियल कस्टडी में भेज दिया गया है। 

जानकारी अनुसार थाना फत्तूढींगा के मुंशी गुरविंदर सिंह ने बताया कि एक एक्सीडेंट के मामले में जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती घायल महिला की 10 दिसंबर को मौत हो गई थी। जिसकी कार्रवाई ASI परमजीत सिंह कर रहे थे। 11 दिसंबर को मृतक महिला दर्शन कौर के पति मंगा सिंह ने गणमान्य लोगों के साथ थाने में आकर अपना हलफिया बयान की फोटो कापी पेश करते हुए बताया कि उसकी पत्नी दर्शन कौर की मौत अचानक अपने घर से बाहर निकलने पर रोड पर आती गाड़ी से टकराने से हुई थी।   

मुंशी ने बताया कि अभी थाने में इस बारे में बातचीत ही चल रही थी कि शाम पौने पांच बजे अचानक थाने के अंदर 10-12 लोग दा​खिल हुए और आते ही गाली-गलौज करने लग पड़े। जब उसने इन लोगाें को गाली-गलौज करने से रोका तो इनमें से सतनाम सिंह और उसके बेटे गुरबाज सिंह वासी डडविंडी ने ललकारा मारा कि पकड़ लो इसको, हमें रोकने का इसे मजा चखा दो। फिर इन दोनों के साथ आए दारा निवासी दबूलियां, जसकरण सिंह वासी बिलगा और 7-8 अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ लिया और वर्दी फाड़ दी और उसे खींच कर थाने से बाहर ले जाकर कहने लगे कि पुलिस को भी पता लगे कि कैसे किसी की मौत होती है।  

मुंशी ने बताया कि इस उसने शोर मचा दिया। जिस पर थाने के बाकी मुलाजिम समेत एसएचओ उसे छुड़ाने के लिए आए तो उक्त लोगों ने एसएचओ के साथ भी धक्का-मुक्की और उनकी वर्दी को भी हाथ डाला, जिससे उनकी नेम प्लेट उतर कर जमीन पर जा गिरी। पुलिस मुलाजिमों ने बड़ी मु​​श्किल से उक्त लोगों के चंंगुल से उसे छुड़ाया। आरोपियो ने उसकी जैकेट भी फाड़ दी। थाना फत्तूढींगा ने पुलिस के काम में विघ्न डालने, नुकसान पहुंचाने समेत वि​भिन्न धाराओं के तहत के दर्ज करके सतनाम सिंह, गुरबाज सिंह, दारा सिंह और जसकरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में 7-8 अज्ञात भी आरोपी बनाए गए हैं।  

No comments