कपूरथला के स्कूल बस ड्राइवरों को हिदायत ---- कोहरे के मौसम में पूरी चौकसी से चलाए बस ....
- सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत पुलिस ने जागरूकता प्रोग्राम किया आरम्भ
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
प्रदेश में बढ़ रही सर्दी और कोहरे को देखते हुए कपूरथला पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से प्रयास तेज कर दिए है। जिसमे स्कूली बस ड्राइवरों और सहायकों को सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बस चलाने की अपील की गई है। और सतर्कता से वाहन चलाएं जाने की हिदायत भी दी है।
SSP वत्सला गुप्ता एवं DSP ट्रैफिक अशोक कुमार के निर्देशों पर सर्दी और कोहरे में सड़क हादसों को रोकने के क्रम में पुलिस ट्रैफिक एजुकेशन सैल द्वारा स्थानीय स्कूलो के वाहन चालकों व सहयोगी स्टाफ से एक सेमिनार में वार्ता करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाने का संदेश दिया और कहा कि कोहरे के दिनों में बसें पूरी सावधानी से चलाई जाये। यातायात अमले द्वारा चालकों को बस सेफ वाहन पॉलिसी में निर्धारित शर्तों के अनुसार सुरक्षित ढंग से बस चलाने का संदेश दिया गया।
निजी स्कूलो में ट्रैफिक इंचार्ज SI दर्शन सिंह ने कहा कि जिला पुलिस समय-समय पर जागरूकता पैदा करने के अलावा सेफ स्कूली वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों की जांच भी करेगी ताकि निर्धारित नियमों का पालना सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने सभी स्कूली बसों के चालकों से कहा कि जो स्कूल वाहन नियमों का पालन करने में कोताही ना बरती जाये और सभी बसों में नियमानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं करें। छात्राओं की सुविधा के लिए स्कूल बसों में महिला हेल्पर का होना अनिवार्य है और छात्राओं को लाने-ले जाने के दौरान ये हेल्पर बसों में मौजूद रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
इंचार्ज ट्रैफिक एजुकेशन सेल ASI गुरबचन सिंह ने वाहन चालकों से अपील की कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए कोहरे में वाहन चलाते समय अपनी गति कम रखें और हेडलाइटें चालू रखें। उन्होंने कहा कि यदि वाहनों पर फॉग लाइटें लगाई गई हैं तो उन्हें चालू हालत में रखें तथा अन्य वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि अंधेरे और कोहरे के मौसम में वाहनों की हेडलाइट को हमेशा लो बीम मोड पर रखना चाहिए ताकि वाहन चालक को सड़क अच्छी तरह से दिखाई दे सके। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा ए.एस.आई. बलविंदर सिंह, महिला कांस्टेबल ट्रैफिक जसप्रीत कौर, स्कूल परिवहन इंचार्ज सुखदेव सिंह और स्कूली बसों के ड्राइवर उपस्थित थे।
No comments