ब्रेकिंग न्यूज़

SAD के स्थापना दिवस पर गोल्डन टेंपल पहुंचे सुखबीर बादल ....

-  परिवार सहित सेवा निभाई, कई सीनियर नेता भी रहे साथ

खबरनामा इंडिया संदीप। अमृतसर    

शिरोमणि अकाली दल के 103वे स्थापना दिवस पर आज सुखबीर बादल, सांसद हरसिमरत कौर बादल सहित कई नेता गोल्डन टेंपल पहुंचे है। यहां श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत की गई है। 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद कीर्तन और अरदास की जाएगी। सुखबीर सिंह बादल ने आज सुबह श्री दरबार साहिब पहुंच कर सभी नेताओ सहित जूतों की सेवा के साथ साथ अन्य सेवा की है। 

बता दे कि शिरोमणि अकाली दल के स्थापना दिवस समारोह के तहत श्री हरिमंदिर साहिब में आरंभ किए गए श्री अखंड पाठ के दौरान अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और उनकी विधायक पत्नी गनीव कौर मजीठिया नहीं दिखे। हालांकि उनके न आने का कोई खास कारण अभी तक सामने नहीं आया हैं। लेकिनसूत्रों की माने तो मजीठिया को मिले सम्मन के चलते वह नहीं पहुंचे है।  

यह भी बताने योग्य है कि कांग्रेस के बाद शिरोमणि अकाली दल ही दूसरी सबसे पुरानी पार्टी है। जिसकी स्थापना कांग्रेस पार्टी के बाद 1920 में हुई थी। यह पार्टी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टास्क फोर्स के रूप में बनी थी। इसके पहले प्रधान सरमुख सिंह चब्बल थे, जबकि इसे ज्यादा ख्याति मास्टर तारा सिंह के समय मिली थी। अकाली दल खुद को सिखों के प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में पेश करते हैं। अकाली दल का 1997 में बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ था जो कि किसान बिल के मुद्दे पर 2020 में टूट गया।  

No comments