कपूरथला माडर्न जेल में सर्च ऑपरेशन ---- प्रतिबन्धित सामान मिलने के बाद 5 पर FIR दर्ज ....
- 5 मोबाइल फ़ोन, 5 बैटरी और 5 सिम कार्ड बरामद, थाना कोतवाली कर रही जाँच
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में प्रतिबंधित सामान का हवालातियो और कैदियों द्वारा लगातार किए जा रहे उपयोग को रोकने के मकसद से जेल की बैरकों में सर्च ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हवालातिओ से 5 मोबाइल फ़ोन, 5 बैटरी और 5 सिम कार्ड बरामद हुए है। इसके बाद सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट अब्दुल हामिद और सतपाल सिंह की शिकायत पर थाना कोतवाली ने एक अज्ञात सहित 5 के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार माडर्न जेल के सहायक सुपरीटेंडेंट अब्दुल हामिद और सतपाल सिंह ने अपनी शिकायत में थाना कोतवाली पुलिस को बताया कि जेल सुरक्षा गार्ड और CRPF जवानो दवारा जेल की बेरको में प्रतिबंधित सामान के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिस दौरान हवालातिओ से 4 सेमसंग मोबाइल एक ओप्पो मोबाइल, 5 बैटरी और 5 सिम कार्ड बरामद हुए है।
सहायक सुपरिंटेंडेंट अब्दुल हामिद और सतपाल सिंह की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने हवालाती जसकरण सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी संतपुरा कपूरथला, मनप्रीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह वासी कीरतेवाल तरन तारण, पवनदीप सिंह पुत्र प्रधान सिंह वासी साहनेवाल लुधियाना,सुनीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी भुलत्थ कपूरथला तथा एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments