ब्रेकिंग न्यूज़

स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता ----

- विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में विजेता हुए छात्रों मेडल देकर किया प्रोत्साहित    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला      


कपूरथला के स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के लिए वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। खेल कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या दीपाली नंदा के नेतृत्व में किया गया। और समारोह की अध्यक्षता कपूरथला जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव एडवोकेट रजत नंदा ने की। 

खेल आयोजनों में दौड़, चम्मच और नींबू दौड़, तीन-पैर वाली दौड़, रिबन दौड़, स्किपिंग दौड़, मेंढक दौड़ करवाई गई। स्कूल की खेल शिक्षिका करणप्रीत कौर ने छात्रों को तैयार किया और आयोजन में उनकी मदद शुभम, रजनी चोपड़ा, रजनी भंडारी, रिया, ईशा वर्मा, पिंकी सभरवाल, डिंपल, ज्योति सोइन, किरण शर्मा, पूजा सहगल, अमनदीप कौर, उमा, जशनप्रीत कौर ने की। ड्यूटी करने वाले छात्रों में दमनप्रीत सिंह, दीपक, गौरी आदि शामिल थे।  

विजेताओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया और छात्रों को जीएलडी, सिल्वर और ब्रोज़ मेडल उपहार में दिए गए। कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्रों ने कार्यक्रमों में भाग लिया और उच्च खेल भावना रखी। प्रिंसिपल दीपाली नंदा ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया और एक छात्र के जीवन में खेलों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अपने विचार साझा किए। 

उन्होंने शारीरिक गतिविधि के महत्व को समझाया और छात्रों को प्रतिदिन कुछ समय किसी न किसी खेल या शारीरिक गतिविधि में बिताने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का समाप राष्ट्रगान के साथ हुआ।  

No comments