कपूरथला सिटी थाना -2 में तैनात एक ASI पर FIR दर्ज.... ??
- सरकारी अमानत की सही संभाल न करने पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला के सिटी थाना - 2 ( अर्बन एस्टेट ) में तैनात एक ASI पर विभाग की तरफ से मिले असलाह को गुम करने के चलते सिटी थाना-1 में धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालाँकि इस मामले में जाँच की जा रही है और आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।
सिटी थाना -1 में दर्ज FIR के अनुसार ASI /LR जसविंदर सिंह जो कि सिटी थाना - 2 ( अर्बन एस्टेट ) में तैनात है को पुलिस विभाग की शाखा असलाह खाना तरफ से एक 9 MM पिस्टल न. 18595884 मॉडल 2013 सहित 30 रोंद मिले हुए थे। जिसमे से उसने 24 सितंबर 2023 को 20 रोंद असलाह खाना में जमा करवा दिए थे। तथा सरकारी अमानत पिस्टल और 10 रोंद की सही संभाल न करने के चलते गुम हुए पाए गए है।
ASI /LR जसविंदर सिंह ने सरकारी कर्मचारी होने के चलते सरकारी अमानत की सही संभाल नहीं की और वह गुम होने के चलते विंभाग की तरफ से कारवाही करते हुए अमानत में खयानत की धारा 409 के तहत FIR न. 327 सिटी थाना - 1 में दर्ज कर ली गई है। और मामले की जाँच ASI कमलजीत सिंह दवारा की जा रही है।

.jpeg)











No comments