ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में शिवसेना नेता पर चली गोलियां, 3 घायल, हमलावर CCTV में कैद ...

- LED लेने के बहाने दुकान में घुसे थे हमलावर, घायलों को अमृतसर किया रेफर   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। बटाला, पंजाब      

पंजाब के बटाला क्षेत्र में एक शिवसेना नेता की दुकान में घुसकर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां चलाई जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 3 अज्ञात हमलावरों ने शिवसेना नेता की दुकान में घुसकर गोलियां चलाई। जिसमे शिवसेना नेता राजीव महाजन के साथ-साथ दुकान में मौजूद उनके बेटे मानव तथा भाई अनिल महाजन को भी गोलियां लगी है।    

हमले में तीनों घायलों  (राजीव महाजन अनिल महाजन व मानव महाजन) को बटाला के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।  

मिली जानकारी के अनुसार राजीव महाजन अपने भाई व बेटे के साथ दुकान में मौजूद थे। तभी एक हमलावर दुकान के अंदर आया और LED देखने की बात करने लगा। इसके बाद गली में घूम रहे दो अन्य हमलावर भी दुकान पर आ गए। तीनों ने मिलकर लगातार गोलियां चलाना शुरू कर दिया और घटना को अंजाम देने के उपरांत मौके से फरार हो गए। गली में लगे CCTV कैमरे में हमलावरों की फोटो भी कैद हो गई है। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरो की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फ़िलहाल इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया हैं।   

No comments