ब्रेकिंग न्यूज़

2 नकाबपोश लुटेरों ने दुकानदार से लुटे 25 हजार .... ??

- लुटेरों ने दुकान में घुसते ही पिस्तौल तान दी, थप्पड़ भी मारे   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब में होशियारपुर जिले के टांडा में 2 नकाबपोश बदमाशों द्वारा गन पॉइंट पर दुकानदार से 25 हजार रुपए लूटने की घटना घटी है। घटना की सूचना मिलने के बाद DSP कुलवंत सिंह व थाना प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  

दुकानदार अमित नरूला पुत्र सुरिंद्र कुमार नरूला ने बताया कि उसकी सब्जी मंडी स्थित किरयाने की दुकान है। वह शाम करीब 7 बजे दुकान पर मौजूद था। इस दौरान 2 नकाबपोश लुटेरे दुकान पर पहुंचे। उन्होंने आते ही थप्पड़ मारकर पिस्तौल तान दी। बताया कि इस दौरान आरोपी गल्ले में रखी पूरी रकम लेकर फरार हो गए।   

दुकानदार के अनुसार गल्ले में दिन की बिक्री के करीब 25 हजार रुपए रखे हुए थे। लूट की वारदात के बाद तुरंत पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। 

No comments