आप नेताओं ने MP सुशील रिंकू से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर की चर्चा ...
- केवल जालंधर ही नही पूरे पंजाब और हर पंजाबी के मसले को हल करने का करूँगा प्रयास --- सांसद सुशील रिंकू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
नवनिर्वाचित जालंधर लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू से कपूरथला के आप नेताओ ने एक विशेष मुलाकात की है। जिस मुलाकात दौरान सीनियर नेता परविंदर सिंह ढोट, कंवर इकबाल सिंह और गुरपाल सिंह इंडियन चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट ने जहाँ सुशील कुमार रिंकू को उनकी जीत पर बधाई दी वहीं कपूरथला से संबंधित कई कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की है।
उक्त नेताओ कपूरथला और सुलतानपुर लोधी में केंद्रीय प्रोजेक्टो जिस में कपूरथला में बनने वाले मेडिकल कालेज और सुल्तानपुर लोधी में स्मार्ट सिटी पर मुख्य रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया की बेशक रिंकू जालंधर लोक सभा का प्रतिनिधित्व करते है पर वह लोक सभा में आप की तरफ से अकेले ही AAP की नुमाइंदगी करते है और इन केंद्रीय प्रोजेक्टो की बारे में वह संबंधित मंत्री और अधिकारियों से चर्चा कर इनके विकास की गति को तेज करवा सकते है।
आप नेताओ ने यह भी कहा कि सांसद सुशील रिंकू ने ध्यानपूर्वक उनकी सारे मुद्दो को सुना है और विश्वास दिलाया है की जिस तरह दोआबा के लोगो ने उन्हे प्यार दिया है। वह हर किसी का सम्मान करते है और उनके चुनाव में प्रदेश के हर क्षेत्र के लोगो ने अपना योगदान दिया है। खासकर जालंधर के पड़ोसी जिले कपूरथला से भी आप नेताओ और वालंटियर ने चुनाव प्रचार की कमान को बाखूबी संभाले रखा। जिसके लिए वह सभी के आभारी है। उन्होंने सपष्ट किया कि वह लोकसभा में केवल जालंधर ही नही पूरे पंजाब और हर पंजाबी के मसले को बाखूबी उठाने का प्रयास कर उसका हल निकालने की भी कोशिश करेंगे।
इस मौके पर रिटायर्ड DSP करनैल सिंह, जगदेव थापर, शेखर कुमार, पुष्पिंदर सिंह, अनमोल गिल, बलविंदर सिंह, सुरजीत सिंह विकी, गुरकश्मिर सिंह सन्नी, मैडम जसविंदर बाजवा, बलविंदर कौर, अवतार थिंद, तेजबीर सिंह, सुखदेव सिंह रिंकू, गुरप्रीत सिंह, कुलविंदर चंदा, सुदीप संधू, रवि सिद्धू आदि हाजिर थे।

~2.jpg)












No comments