ब्रेकिंग न्यूज़

मोबाइल हैकरों से तंग आकर व्यक्ति ने किया सुसाइड ....???

मोबाइल हैकर्स फैमिली फोटो को एडिट कर वायरल करने की देते थे धमकी, मांगते थे पैसे   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब के फिरोजपुर के मुदकी कस्बे वासी एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन हैंकरों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सुसाइड किया है। सुसाइड करने वाले व्यक्ति की पहचान प्रभजीत सिंह भुल्लर वासी वार्ड नंबर 5 के रूप में हुई है। हालाँकि घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर FIR दर्ज कर ली है।  

जानकारी अनुसार सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि हैकरों ने काफी समय से उसका फोन हैक किया हुआ है। उनके पास उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, उसके सारे कॉन्टैक्ट नंबर और पारिवारिक मेंबरों की तस्वीरें हैं। हैंकर्स उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। रोज 15-20 अलग-अलग नंबरों से फोन हैक करते हैं। यह सारे नंबर फेक हैं, जिन पर दोबारा कॉल भी नहीं लगती है।  

मृतक के परिजनों के अनुसार सुसाइड नोट में प्रभजीत सिंह ने लिखा है कि मोबाइल हैकर्स व्हाट्सऐप पर फैमिली फोटो डालकर कहते हैं कि पैसे दो नहीं तो परिवार की तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर वायरल कर देंगे। अगर उसने अपना फोन बदला तो होने वाले नुकसान का वही जिम्मेदार होगा।  

प्रभजीत ने सुसाइड नोट में अपने परिवार, पत्नी हरजीत कौर, बेटी अनुरीत कौर और पुत्र गुरमीत सिंह से माफी मांगी। उसने लिखा कि मैंने जो फैसला लिया है। हैकरों के अलावा उसकी आत्महत्या करने के पीछे और किसी का हाथ नहीं है। मामले की जांच पुलिस से करवाई जाए।  

No comments