कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में इतिहासिक गुरुद्वारा श्री हट साहिब के ग्रंथि सिंह पर हमला ....
- सेवादार की ओर से आरोपी व्यक्ति को मुंह से कपड़ा हटाने के लिए कहने पर किया हमला
- आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, मामले की जांच जारी
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के इतिहासिक गुरद्वारा श्री हट साहिब से ग्रंथि सिंह से मारपीट का मामला सामने आया है। जिस में मारपीट करने वाले व्यक्ति को संगत के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है जबकि ग्रंथि सिंह को उपचार के लिए सरकारी हस्पताल सुल्तानपुर लोधी में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरद्वारा श्री हट साहिब में एक व्यक्ति अपने मुंह को पूरी तरह से ढक कर दाखिल होता है जिसे गुरुद्वारा के सेवादार एव ग्रंथि सिंह की ओर से मुंह से कपड़ा उतारने के लिए कहा जाता है, पर इस दौरान दोनो में कहा सुनी होती है जो बाद में तकरार में बदल जाती है मारपीट होती है। इस दौरान उक्त व्यक्ति अपने धारदार हथियार के साथ हमला कर देता है और ग्रंथि सिंह को जख्मी कर देता है।
जिसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा ललकारे मारने के चलते संगत के सहयोग से इसे पकड़ लिया जाता है और पुलिस को सूचना दे उसे पुलिस हवाले किया जाता है और घायल ग्रंथि सिंह का इलाज सरकारी हस्पताल सुल्तानपुर लोधी में करवाया जाता है।
पुलिस के अनुसार उक्त मामले की जांच की जा रही है और इस व्यक्ति की उम्र करीब 50 साल से जायदा है और वह सुल्तानपुर लोधी के ही एक गांव का रहने वाला है। दूसरी तरफ इस गुरद्वारा साहिब का संचालन संभालने वाली एस जी पी सी के मैंबर के अनुसार संगत के सहयोग और सूझ बूझ से एक बड़ी घटना टल गई है और किसी भी तरह की बेअदबी नही हुई है जबकि हिरसात में लिए गए व्यक्ति का परिवार कुछ भी बोलने और बताने को तैयार नहीं है।














No comments