9000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार ... ??
- CM हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद विजिलेंस विभाग का हुआ एक्शन
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब विजिलेंस विभाग ने आज समराला पुलिस थाने में तैनात एक ASI को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ASI बलदेव राज ने शिकायतकर्ता से 2 किश्तों में रिश्वत की रकम ली थी।
विजिलेंस ब्यूरो के SSP रविंदरपाल सिंह संधू के अनुसार उक्त ASI बलदेव राज को फतेहगढ़ साहिब वासी राम सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने CM पंजाब की भ्रष्टाचार निरोधक लाइन में एक शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त पुलिस अधिकारी ने उसके बेटी और दामाद के खिलाफ कोई मामला दर्ज न करने के लिए पहले ही दो किश्तों में 9,000 रुपए रिश्वत के रूप में ले लिए थे।
आरोप यह भी है कि आरोपी पुलिस कर्मियों ने रिश्वत के पैसे लेने के बाद भी उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई कर दी थी। रिश्वत की रकम के भुगतान के संबंध में ASI बलदेव राज से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग को उसने विजिलेंस को सबूत के तौर पर जमा करवाया।
SSP संधू के अनुसार विजिलेंस रेंज लुधियाना ने शिकायत की जांच की और आरोपी ASI को शिकायतकर्ता से 9,000 रुपए की रिश्वत लेने का दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विजिलेंस थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।














No comments