ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 70 वर्षीय मानसिक परेशान बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार ...

 - थाना कोतवाली की पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच की शुरू   

खबरनामा इंडिया बबलू कपूरथला       

कपूरथला में एक 70 वर्षीय दिमागी परेशान बुजुर्ग महिला से एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिस मामले में थाना कोतवाली की पुलिस ने आरोपी ट्रक क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपी के ​खिलाफ FIR दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है।   

कपूरथला के थाना कोतवाली में दर्ज FIR no. 137 के अनुसार शिकायतकर्ता लवप्रीत सिंह वासी गांव भवानीपुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह ट्रक ड्राइवर हैं और बीते दिन काम से छुट्टी होने के चलते वह घर पर ही था। अपने दोस्तों के साथ घूमने-फिरने के बाद देर शाम वह ट्रक क्लीनर जसवीर सिंह उर्फ जस्सू वासी गांव भवानीपुर के साथ अड्डे की तरफ गोल गप्पे खाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह दोनों गांव के वेटरनरी अस्पताल के पास पहुंचे तो अचानक जस्सू कहीं गायब हो गया।   

उसने सोचा कि कहीं भांग मलने (रगड़ने) के लिए कहीं चला गया होगा। जब वह थोड़ा सा अस्पताल के अंदर की तरफ हुआ तो उसे अस्पताल के अंदर से चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। उसने मोबाइल की टार्च लाइट से देखा तो जस्सू एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जिसकी कई सालों से दिमागी हालत ठीक नहीं है, से जबरदस्ती कर रहा था। उसके रोकने के बाद भी जस्सू नहीं हटा। जिसके बाद उसने पुलिस को ​शिकायत दी। थाना कोतवाली के प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।   

No comments