मतगणना को लेकर DC कपूरथला के आदेश, पढ़े क्या .. ???
- चुनाव आयोग द्वारा जारी फोटो ID कार्ड के बिना किसी भी व्यक्ति का मतगणना केंद्र में नहीं होगा दाख़िल
- DC ने कहा ---- मतगणना के लिए प्रबंध मुकम्मल, 400 के करीब अधिकारी / कर्मचारी तैनात
- सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 20 फरवरी को हुए मतदान की गिनती के लिए ज़िला प्रशासन कपूरथला की तरफ से पुख़्ता प्रबंध कर लिए गए है। यह जानकारी ज़िला चुनाव अधिकारी - कम - डिप्टी कमिशनर दीप्ति उप्पल ने देते हुए बताया कि ADC शहरी विकास अनुपम कलेर को वोटों की गिनती के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है।
डीसी ने बताया कि 4 विधानसभा क्षेत्रों फगवाड़ा, सुल्तानपुर लोधी, भुलत्थ और कपूरथला के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को सुबह 8 बजे विरसा विहार कपूरथला में शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इन सभी चार विधान सभा हलकों में वोटों की गिनती के लिए 400 के करीब अधिकारी / कर्मचारी तैनात किये गए है। जिसमें हर गिनती टेबल के लिए काऊंटिंग सुपरवाइज़र,काऊंटिंग सहायका, माईक्रो आब्जर्वर और अटेंडेंट को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिनती वाले दिन भारतीय चुनाव आयोग या ज़िला चुनाव अधिकारी की तरफ से जारी फोटो शानखती कार्ड से बिना किसी भी व्यक्ति को गिनती केंद्र में दाख़िला नहीं हो सकेगा। और मतगणना केंद्र में मोबाइल फ़ोन ले जाने की आज्ञा नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए आडीटोरियम में स्थापित किये गए मीडिया सैंटर में भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से नतीजों बारे ताज़ा जानकारी देने के लिए बड़े आकार की स्करीन भी लगाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि चार क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी मतगणना केन्द्रों में मौजूद रहेंगे और इसके इलावा भारतीय चुनाव कमीशन की तरफ से तैनात काऊंटिंग आब्जर्वर की निगरानी में मतगणना का काम उचित ढंग के साथ पूरा किया जायेगा।
No comments