चुनाव आयोग ने अब इस काम पर लगाई पाबंदी, पढ़ें ...???
- पंजाब में कल होगी मतगणना, विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे विजेता
- सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश में 45 कंपनियां की गई तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब में विधानसभा चुनावों के बाद सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान का कार्य 10 मार्च सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगा। वही कोरोना के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी है। इस बात की जानकारी पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस. करुणा राजू ने देते हुए यह भी निर्देश दिए हैं कि जीते गए उम्मीदवार को सर्टिफिकेट लेने के लिए भी सिर्फ दो समर्थक ही साथ आ सकते हैं।
चुनाव आयोग के आदेश लागू करवाने के लिए सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को विशेष हिदायतें भी जारी कर दी गई है। और 10 मार्च को प्रदेश में ड्राई डे भी घोषित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 45 कंपनियां प्रदेश में तैनात की गई है। और सभी मतगणना केंद्रों में थ्री लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है।
मतगणना के लिए प्रदेश में 66 स्थानों पर 117 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं सभी सेंटरों पर 14-14 टेबल लगाए गए हैं। सिर्फ 2 सीटें ऐसी हैं जहां 14 से कम टेबल होंगे। इससे औसतन हर सीट पर 14 राउंड की मतगणना होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू ने यह भी बताया कि मतगणना के कार्य के लिए 8000 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जिनको 4 चरणों में ट्रेनिंग दी गई है।
No comments