जीत की खुशी में मुंह मीठा करने के लिए लड्डू बनाने में जुटे हलवाई, 10% छूट ... ??
- लड्डू की बुकिंग खबरनामा इंडिया के माध्यम से करवाने पर 10% मिलेगी छूट -- शाम स्वीट्स
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब
पंजाब में विधानसभा चुनावों की मतगणना से पहले जहां हर पार्टी के नेता आश्वस्त है वही विजेता उम्मीदवारों तथा उनके सहयोगियों का मुंह मीठा करवाने के लिए लड्डू बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। वहीँ हलवाई अपनी क्षमता से अधिक लड्डू बनाने में जुटे हुए है। क्योंकि सभी को मालूम है कि चुनावों के नतीजे आते ही विजेताओं के खेमे में जश्न का माहौल बन जाएगा, और लोग एक दूसरे का मुंह लड्डू मीठा करवा कर मुंह मीठा करवायेंगे।
बता दें कि विधानसभा चुनावों की मतगणना कल 10 मार्च को होनी है। और उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक विजेताओं के नाम भी घोषित हो जाएंगे। वही दूसरी तरफ विजेताओं की खुशी में अहम रोल अदा करने वाले लड्डू के निर्माण में क्षेत्र के कई हलवाई जुटे हुए हैं। जो बड़े स्तर पर ताजा और स्वादिष्ट लड्डू तैयार करवा रहे हैं।
दोआबा क्षेत्र के मशहूर मिठाई विक्रेता श्याम स्वीट्स के मालिक रोहित अरोड़ा ने जहां स्वादिष्ट लड्डू बनवाए जाने की पुष्टि की वहीं उन्होंने यह भी बताया कि लड्डू बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। और कई क्विंटल लड्डू वह तैयार कर चुके हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि खबरनामा इंडिया के माध्यम से आने वाली लड्डू के ऑर्डर पर 10% छूट दी जाएगी। और बुकिंग का आर्डर की कपूरथला के निर्धारित क्षेत्र में मौके पर डिलीवरी भी करवाए जाने का प्रबंध है।
No comments