ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में आज सबसे अधिक 25 नामांकन पत्र हुए दाखिल .. ???

- कांग्रेस उमीदवार राणा गुरजीत ने 4 नामांकन किये दाखिल   

- अब तक जिले में 51 नामांकन पत्र हुए दाखिल   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      



 चुनावो के लिए 4 विधानसभा क्षेत्रों में आज सोमवार को 25 नामांकन पत्र दाख़िल किये गए। बीते कल तक 26 नामांकन दाखिल हुए थे। जिसके बाद अब तक कपूरथला के चारो विधान सभा क्षेत्रों के लिए 51 नामज़दगी पत्र दाख़िल हो गए हैं। इस बात जानकारी ज़िला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल ने देते हुए बताया कि आज भुलत्थ से 5, कपूरथला से 12, सुल्तानपुर लोधी से 3 और फगवाड़ा आरक्षित से 5 नामांकन पत्र दाख़िल हुए।

ज़िला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल ने बताया कि भुलत्थ क्षेत्रों से 5 नामांकन पत्र दाख़िल हुए। इसमें शिरोमणि अकाली दल की तरफ से बीबी जगीर कौर ने 2 नामांकन पत्र दाख़िल किए। जबकि भुपिन्दर सिंह ने कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाख़िल किये गए। वहीँ कांग्रेस के उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैहरा ने नामांकन पत्र दाख़िल किया। जबकि महताब सिंह खैहरा ने कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाख़िल किया। 

कपूरथला क्षेत्र से 12 नामज़दगी पत्र दाख़िल हुए। इसमें कांग्रेस के राणा गुरजीत सिंह ने 4 नामज़दगी पत्र दाख़िल किये जबकि राणा राजबंस कौर कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर 2 नामज़दगी पत्र दाख़िल किये। इसी तरह आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मंजू राणा ने नामांकन दाख़िल किये। जबकि विक्रांत राणा ने कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामज़दगी दाख़िल की गई। 


इसके इलावा सूरज कुमार ने बहुजन समाज पार्टी अम्बेडकर और नरिन्दर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से कागज़ दाख़िल किये। इसके इलावा कुलवंत सिंह जोसन ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर 2नामज़दगी पत्र दाख़िल किये। 

फगवाड़ा क्षेत्र से 5 नामज़दगी पत्र दाख़िल हुए, जिनमें हरभजन सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामज़दगी पत्र दाख़िल किये। इसके इलावा भाजपा के उम्मीदवार विजय सांपला ने 2 नामज़दगी पत्र दाख़िल किये। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जोगिन्द्र सिंह मान ने नामांकन पत्र दाख़िल किये जबकि किरण जोत कौर ने उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाख़िल किये। 

सुलतानपुर लोधी हलके से 3 नामज़दगी पत्र दाख़िल किये गए, जिसमें हरप्रीत पाल सिंह विरक ,जगतार और धर्मपाल ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर कागज़ दाख़िल किये। ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि कल पहली फरवरी को नामज़दगी भरने का आखिरी दिन है। 2 फरवरी को नामज़दगी पत्रों की पड़ताल और 4 फरवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।  





No comments