ब्रेकिंग न्यूज़

लापरवाही ...... कपूरथला अदालत में पेश कर वापिस ले जा रही पुलिस को चकमा दे चोरी का आरोपी हुआ फरार .....

- करतारपुर में ट्रैफिक के कारण जब कार की रफ्तार हुई धीमी तो आरोपी ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाला और कार का दरवाजा खोल भाग निकला   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला/ जालंधर  


कपूरथला जिले के भुलत्थ थाना पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में काबू किये आरोपी को कपूरथला अदालत में पेशी के बाद निजी कर में लौटते समय करतारपुर के नजदीक हथकड़ी से हाथ छुड़ा कर मुलाजिमो को चकमा दे आरोपी फरार हो गया है। जानकारी अनुसार जब वह करतारपुर से गुजर रहे थे तो ट्रैफिक की वजह से पुलिस की कार धीमी होते ही आरोपी कर से उतर कर मक्की के खेत में भाग निकला। फ़िलहाल कपूरथला पुलिस की शिकायत के बाद जालंधर पुलिस ने फरार आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार कपूरथला के थाना भुलत्थ में तैनात आइओ एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि भुलत्थ के बागड़िया वासी राणा, महिमदपुर के सुखविंदर सिंह उर्फ रौनकी व नवप्रीत सिंह उर्फ गूंगा को चोरी के 2 मामलों में गिरफ्तार किया था। एएसआई मनजीत सिंह के साथ तीनों को कोर्ट में पेश करने के लिए कपूरथला अदालत में ले जाया गया था। कोर्ट में पेशी के बाद राणा को जब 14 दिन के लिए जेल और बाकी दोनों को 2 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया तो तीनो आरोपिओ को निजी कार में करतारपुर के रास्ते भुलत्थ जाया जा रहा था। सुखविंदर सिंह रौनकी को हथकड़ी लगाकर ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बिठा रखा था। जिसकी हथकड़ी एएसआई मनजीत सिंह की बैल्ट में टंगी थी। वह कार की पिछली सीट पर नवप्रीत गूंगा व राणा को हथकड़ी पहनाकर बैठे हुए थे। जब वह करतारपुर से भुलत्थ की तरफ मुड़ने लगे तो वहां ट्रैफिक बहुत अधिक होने के कारन कार की रफ्तार धीमी कर ली। यह देख आरोपी राणा ने झटके से हथकड़ी से अपना हाथ निकाला और कार का दरवाजा खोल भाग निकला। और नजदीक ही मक्की के खेतो में घुस गया। 

पुलिस कर्मिओ ने राणा को पकड़ने के लिए बहुत मश्कत की वह काबू नहीं आया। फरार हुए आरोपी राणा की खेतों में काफी देर तक तलाश की गई। लेकिन आरोपी नहीं मिला। जिसके बाद संबंधित थाने में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया गया।

No comments