ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना इफेक्ट .... CBSE के बाद अब पंजाब स्कूल बोर्ड (PSEB) ने भी परीक्षाएं की स्थगित ...???

- PSEB का फैसला --- 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक की स्थगित 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब  

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में बिगड़ रही स्थिति को देखते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी परीक्षाओं के संबंध में फैसला लेते हुए दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का आदेश दे दिया है। भारत सरकार द्वारा एक बैठक में सीबीएसइ की परीक्षाएं रद्द करने के फैसले के बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि कोरोना महामारी के दूसरे चरण में बढ़ रहे लगातार मामलों को देखते हुए जहां पंजाब सरकार की चिंताएं बढ़ रही हैं वही पंजाब सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश भी जारी किया हुआ है। इन्ही हालातों के बीच बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में सीबीएसई की परीक्षाओं के संबंध में फैसला लेते हुए दसवीं की परीक्षाएं रद्द तथा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया। 

जिसके बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा भी प्रदेश के हालातों को देखते हुए दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा बोर्ड द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है। और शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने सीबीएसई की तर्ज पर फैसला लिए जाने का संकेत भी दिया है।

No comments